क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे चतुष्कोणीय प्रथम श्रेणी एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारत ए कप्तान मनीष पांडे (110) के बेहतरीन प्रयास के बावजूद मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ए के हाथों एक रन से हार गया। बेहद रोमांचक रहे इस मैच में भारत ए 322 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 321 रन बना सका।
एक समय भारत की जीत सुनिश्चित लग रही थी और आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे, लेकिन आखिरी की दोनों गेंदों पर दो विकेट गिरे और भारतीय बल्लेबाज विजयी रन हासिल नहीं कर सके।
इंडियन पोलो ऐसोसियेशन का पोलो सीजन चंडीगढ़ पोलो कल्ब में हुआ शुरु
हनुमानगढ़ में डबल विकेट क्रिकेट सीनियर वर्ग का ट्रायल शिविर आयोजित
A bright future for India’s gaming market?
Daily Horoscope