मानाउस (ब्राजील)। अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार के शानदार खेल की बदौलत ब्राजील ने कोलंबिया को फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच में 2-1 से हरा दिया। ब्राजील के लिए दोनों गोलों में नेमार की अहम भूमिका रही। नवनियुक्त कोच टिटे के आने के बाद ब्राजील ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट के बाद जून में पूर्व कोच डुंगा के स्थान पर टिटे को लाया गया।
इंडियन पोलो ऐसोसियेशन का पोलो सीजन चंडीगढ़ पोलो कल्ब में हुआ शुरु
हनुमानगढ़ में डबल विकेट क्रिकेट सीनियर वर्ग का ट्रायल शिविर आयोजित
A bright future for India’s gaming market?
Daily Horoscope