मानाउस (ब्राजील)। अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार के शानदार खेल की बदौलत ब्राजील ने कोलंबिया को फीफा विश्व कप क्वालिफायर मैच में 2-1 से हरा दिया। ब्राजील के लिए दोनों गोलों में नेमार की अहम भूमिका रही। नवनियुक्त कोच टिटे के आने के बाद ब्राजील ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। कोपा अमेरिका कप फुटबॉल टूर्नामेंट के बाद जून में पूर्व कोच डुंगा के स्थान पर टिटे को लाया गया।
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope