नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोचिंग स्टाफ में अनिल कुंबले मुख्य कोच, संजय बांगड़ बल्लेबाजी कोच और रामकृष्णन श्रीधर फील्डिंग कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। गेंदबाजी कोच के रूप में बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम से जोडऩे की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके नाम को मंजूरी नहीं दी है। इसका कारण बताया जा रहा है कि जहीर ने अनुबंध के लिए भारी रकम की मांग की थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक जहीर की मांग तथा शर्तों से बीसीसीआई सहमत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार जहीर 100 दिन के काम के लिए 4 करोड़ रुपए मांग रहे थे। इसके अलावा बीसीसीआई जहीर को पूर्णकालिक तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त करना चाहता है, लेकिन वे इस रूप में टीम के साथ जुडऩे को राजी नहीं हैं।
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
आईसीसी वनडे रैंकिंग : विराट और रोहित शीर्ष 2 स्थानों पर कायम
टेस्ट सीरीज के लिए रूट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम चेन्नई पहुंची
सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली फिर अस्पताल में भर्ती
Daily Horoscope