नई दिल्ली। गुजरात के अजीबोगरीब एक्शन वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में नई सनसनी बनकर उभरे हैं। 23 वर्षीय बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में जगह बनाई थी। मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य बुमराह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की जैसे परफेक्ट यॉर्कर और स्लोअर डालने में धीरे-धीरे महारथ हासिल करते जा रहे हैं। मलिंगा भी मुंबई से ही खेलते हैं। [@ वर्ष 2016 : खेलों की दुनिया में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन]
बुमराह वर्ष 2016 में टी20 क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज हैं। बुमराह ने इस साल 21 टी20 मैच खेलते हुए 28 विकेट चटकाए। बुमराह का औसत 18.82 और इकोनोमी रेट 6.62 रहा। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 11/3 विकेट है। बुमराह ने 21 टी20 के अलावा करिअर में अब तक आठ वनडे खेले हैं।
अब हम नजर डालेंगे वर्ष 2016 में टी20 में सफलतम 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर हुए मिश्रा
Daily Horoscope