नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे नए, छोटे और मनोरंजक फॉर्मेट टी20 क्रिकेट का जादू इस साल भी सिर चढक़र बोला। वर्ष 2016 में भारत ने सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीते। भारतीय टीम ने 21 मैच में से 15 जीते, पांच हारे और एक बेनतीजा रहा। भारत का सर्वोच्च स्कोर 244 रन और न्यूनतम स्कोर 79 रन रहा। [@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]
हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में अपनी ही धरती पर खेले गए विश्व कप में 2007 की चैंपियन टीम इंडिया का दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। भारत सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार गया। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
अब हम देखेंगे साल 2016 में टी20 क्रिकेट में अन्य देशों का प्रदर्शन :-
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
गिल और अय्यर के शतक; सूर्यकुमार और राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 399/5 का विशाल स्कोर बनाया
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
Daily Horoscope