• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पारस के ऑलराउंडर प्रदर्शन से वाइल्डवुड वॉरियर्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Wildwood Warriors registered their second consecutive win due to Paras all-round performance - Sports News in Hindi

पंचकूला। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेले जा रहे चंद्रशेखर आजाद टी -20 टूर्नामेंट में वाइल्डवुड वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब पैंथर्स को 5 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। स्टार ऑलराउंडर पारस ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया। पहले गेंदबाजी करते हुए पारस ने 3/23 के आंकड़े के साथ पंजाब पैंथर्स के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त किया। इसके बाद 38 गेंदों में नाबाद 62 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर अपनी टीम को 17.5 ओवर में 166 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की।
कप्तान गुरिंदर सिंह ने 34 रन जोड़े। इससे पहले, पंजाब पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/5 का स्कोर बनाया जिसमें नाबाद अंकित कौशिक (53) और प्रदीप यादव (52) ने अर्धशतक जमाए। दिन के दूसरे मुकाबले में हीम्स हॉक्स ने सिटी चैलेंजर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटी चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 203/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसमें गुरनीत सिंह (57), मयंक सिद्धू (43*), और अमृत लुबाना (38) ने अहम योगदान दिया। जवाब में हॉक्स ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान शिवम भाम्बरी ने 39 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि नेहाल पजनी ने 35 गेंदों में 54 रन बनाए।
अंत में नाबाद निखिल शर्मा ने 23 गेंदों में तेजतर्रार 45 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। शिवम भांबरी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में एसएसपी चंडीगढ़, कंवरदीप कौर (आईपीएस) और एमसी यूटी के चीफ इंजीनियर संजय अरोड़ा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर यूटीसीए चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन भी उपस्थित रहे। - खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Wildwood Warriors registered their second consecutive win due to Paras all-round performance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, chandrashekhar azad t20 tournament, tau devi lal stadium, wildwood warriors, punjab panthers, cricket, paras, all-rounder, bowling performance, match victory, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved