मुलापादू (आंध्र प्रदेश)। कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत की महिला क्रिकेट टीम को मंगलवार को यहां के एसीए क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों 15 रनों से हार मिली। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 139 रन बनाए।
उसकी ओर से हेले मैथ्यूज ने सबसे अधिक 47 तथा कप्तान स्टेफाने टेलर ने 44 रन जोड़े। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। मैथ्यूज ने 22 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि टेलर ने 55 गेंदों की संयमभरी पारी में तीन चौके लगाए। भारत की ओर से पूनम यादव ने दो विकेट लिए। एकता बिष्ट और झूलन गोस्वामी को भी एक-एक सफलता मिली।
ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने
न्यूजीलैंड से हार के बाद श्रीलंका विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफिकेशन चूका
अफ्रीका कप ऑफ नेशंस की तारीखों की पुष्टि
IPL 2023 : एलएसजी कोच एंडी फ्लावर ने कहा, मोहसिन की चोट टीम के लिए एक बड़ा झटका
Daily Horoscope