कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि खिलाडिय़ों की सकारात्मक सोच और अपनी क्षमता पर भरोसा होने के चलते ही टीम दक्षिण अफ्रीका में तीसरा टेस्ट मैच जीतने में सफल हो पाई। विराट ने यहां पत्रकार बोरिया मजूमदार की किताब इलेवन गॉडस एंड ए बिलियन इंडियंस का अनावरण करने के बाद यह बात कही। भारतीय टीम इस वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी थी लेकिन तीसरा टेस्ट जीतने में सफल रही थी। विराट ने कहा कि दो मैचों के बाद यह मुश्किल था। लेकिन हमारी सोच थी कि हमें किसी भी कीमत पर मैच जीतना है। दो मैच हारने के बाद किसी को हमारे ऊपर विश्वास नहीं था। लेकिन हमें खुद पर विश्वास था। कप्तान ने कहा कि कोच और टीम प्रबंधन को खुद पर विश्वास था। हम किसी भी चीज को लेकर चिंतित नहीं थे। इसलिए हमारा ध्यान केवल इस बात पर था कि हम जीत सकते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope