नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली के नेतृत्व में लगातार पांच टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज जीत ली है। वह पांच मैच की सीरीज में 3-0 से आगे है। सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट शुक्रवार (16 दिसंबर) से चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजों को काफी रास आता है।
यहां बल्लेबाजों के खाते में एक तिहरा और सात दोहरे शतक हैं। कोहली ने मुंबई में खेले गए पिछले टेस्ट में दोहरा शतक (235 रन) उड़ाया था और अगर वे इस फॉर्म को जारी रखते हैं तो इस मैदान पर सात दोहरे शतकधारियों की जमात में शामिल हो सकते हैं। कोहली ने इस साल दो और दोहरे शतक वेस्टइंडीज व न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए थे।
अब हम नजर डालेंगे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट में बनाए गए 10 सबसे बड़े स्कोर पर :-
इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10
टी20 महिला विश्व कप में इस भारतीय खिलाड़ी पर रहेगी दुनिया की नजर
संकटग्रस्त आईओए प्रमुख पीटी उषा ने नया मोर्चा खोला; 25 अक्टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
डीपीएल टी-20 टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले : साइबर योद्धा, लालसोट लायंस, बालाजी मैजिक और बांदीकुई ब्रेकर्स की शानदार जीत
Daily Horoscope