नई दिल्ली। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पुणे में रविवार को खेला गया पहला वनडे टीम इंडिया 11 गेंद रहते तीन विकेट से जीतने में सफल रही। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम ने 11.5 ओवर में 63 रन तक अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों शिखर धवन, लोकेश राहुल, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी के विकेट खो दिए थे।
इसके बाद कप्तान विराट कोहली (122) और मैन ऑफ द मैच केदार जाधव (120) ने पांचवें विकेट के लिए 147 गेंदों पर 200 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की इबारत लिख दी। भारत ने मुकाबला 11 गेंद पहले ही तीन विकेट से जीत लिया। कोहली-जाधव की भागीदारी वनडे में पांचवें विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।
अब हम देखेंगे वनडे में पांचवें विकेट (थर्ड डाउन) के लिए 9 और सबसे बड़ी साझेदारियां :-
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope