नई दिल्ली। रॉयल चैलेंज स्पोट्र्स ड्रिंक ने लोगों को प्रेरित करने के लिए एक नए अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का मकसद लोगों के दिल से डर खत्म कर आगे आ कर अपनी जिंदगी जीने का संदेश देना है। इस अभियान के तहत भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक खुला खत लिखकर कहा कि अगर बोल्ड नहीं खेलेंगे, तो कभी न जान पाएंगे का संदेश अपने प्रशंसकों को देने की कोशिश की है।
यह अभियान उन लोगों को प्रेरित करने के लिए है, जो सामाजिक कलंक, असफलता आदि के डर से बाहर नहीं आते हैं। भारतीय कप्तान विराट ने एक खुले खत में कहा है कि जब मैं परंपरा के विपरीत कोई फैसला करता हूं, तो मुझे नहीं पता होता है कि यह सही होगा या नहीं। मुझे नहीं पता होता है कि मैं सफल होऊंगा या नहीं।
पाटीदार ने अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेली : दिनेश कार्तिक
आईपीएल क्वालीफायर 2: आरसीबी के खिलाफ राजस्थान की होगी कड़ी परीक्षा
आरसीबी के लिए मौका मिलने पर रजत पाटीदार ने अपनी शादी टाल दी थी
Daily Horoscope