पुणे। भारत की एकदिवसीय टीम के नए कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हम विपक्षी टीम को बताना चाहते थे कि 63 रनों पर चार विकेट खोने के बाद भी हम मैच से बाहर नहीं हुए हैं। भारत ने रविवार को इंग्लैंड द्वारा दिए गए 351 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच तीन विकेट से जीतने में सफल रहा। कोहली ने 105 गेंदों में 122 रनों और केदार जाधव ने 76 गेंदों में 120 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। [@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]
इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की। मैच के बाद कोहली ने कहा, हम एक-एक रन लेकर मैच नहीं जीत सकते थे। हमें अपने विपक्षी को बताना था कि हमें भरोसा है कि हम जीत सकते हैं। उन्होंने जाधव की भी प्रशंसा की और कहा, 350 रनों का पीछा करते हुए हमने 63 रनों पर चार विकेट खो दिए थे तब हमें एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी।
भारतीय हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया: सलीमा टेटे
भारत के लिए फिर से खेलने का लंबा इंतजार किया: दीपक चाहर
सचिन तेंदुलकर मुम्बई हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे
Daily Horoscope