नई दिल्ली। भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक्कबाजी में अपराजित रहने का रिकॉर्ड कायम रखते हुए विश्व मुक्केबाजी संगठन (डब्ल्यूबीओ) एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब कायम रखा है। उन्होंने शनिवार देर रात यहां खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में खुद से कहीं अनुभवी मुक्केबाज तंजानिया के फ्रांसिस चेका को तीसरे राउंड में ही तकनीकी आधार पर नॉकआउट कर लगातार आठवीं जीत दर्ज की।
मुकाबले के बाद विजेंदर ने कहा कि मुझे नहीं लगा था कि यह इतना आसान मुकाबला होगा। चेका ने जिस तरह मीडिया में बयान दिए थे, मुझे लगा था कि पता नहीं क्या करेगा। लेकिन दूसरे राउंड में जो हुआ, मुझे लगने लगा था कि मैं उसे आसानी से हरा दूंगा। विजेंदर ने कहा कि मुझे चेका ने दांत काटने की कोशिश भी की, लेकिन मैं बच गया। मैं उनकी मजे लेकर पिटाई करना चाहता था और मैंने यही किया।
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम का गर्वमय मोमेंट: यश चिकरो और नाओबा सिंह का जयपुर में हुआ स्वागत
राजस्थान के जसवंत का शतक और जम्मू के आमिर की हैट्रिक
Daily Horoscope