कोलंबो। कप्तान अभिषेक शर्मा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत
ने अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में शुRवार को मेजबान श्रीलंका को 34 रनों से
मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए
इस मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था।
श्रीलंका की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 239 रनों पर
ढेर हो गई।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु राणा (71) और शुभम गिल
(70) की बेहतरीन पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के
नुकसान पर 273 रन बनाए थे। इसके बाद कप्तान की आगुआई में भारतीय गेंदबाजों
ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। अभिषेक के अलावा राहुल चाहर ने तीन और
यश ठाकुर ने एक विकेट लिया। अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया और राणा को
प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।
भारतीय हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया: सलीमा टेटे
भारत के लिए फिर से खेलने का लंबा इंतजार किया: दीपक चाहर
सचिन तेंदुलकर मुम्बई हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे
Daily Horoscope