कोलंबो। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में श्रीलंका को 38 रनों से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने हालांकि पाकिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 113 रनों पर ही सीमित कर दिया। लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाईं और पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 75 रन ही बना सकीं। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआती की। सिदरा अमीन (23) और नाहिदा खान (19) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। नाहिदा के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। कप्तान बिस्माह मारूफ एक रन ही बना सकीं। अंत में जावेरिया खान ने 38 और निदा दर ने 22 रनों की पारी खेल पाकिस्तान को सौ के पार पहुंचाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope