प्रोस्तेजोव। चेक गणराज्य की स्टार खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा अस्पताल से घर लौट गई हैं। हालांकि, टेनिस जगत में उनकी वापसी छह माह के बाद हो पाएगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने घर में घुसे हथियारबंद चोर के हमले में चोटिल होने वाली दो बार की विम्बलडन विजेता चेक गणराज्य की महिला टेनिस स्टार पेत्रा क्विोताव को बाएं हाथ की सर्जरी के गुजरना पड़ा था। हालांकि, शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। [@ लोकेश राहुल से पहले ये 8 बल्लेबाज भी हो चुके हैं 199 पर आउट]
क्वितोवा का चाकू से हुए हमले में बायां हाथ घायल हो गया था। उनके बाएं हाथ की सर्जरी करने वाले सर्जन रेडेक केबर्ले ने कहा कि यह सर्जरी काफी अच्छी हुई, लेकिन वह तीन माह के बाद ही हाथों में रैकेट उठा पाएंगी।
विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी क्वितोवा के ऑपरेशन में मंगलवार को तीन घंटे 45 मिनट का समय लगा लेकिन उनकी प्रवक्ता कारेल तेजकल ने बताया है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि वह टेनिस न खेल पाएं।
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
न्यू मैक्सिको बॉस कोका की नजर आक्रामक फुटबॉल पर
Daily Horoscope