विशाखापट्टनम। न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को पांच मैचों की श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मैच खेलने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने नामों की बजाय अपनी-अपनी मां के नामों वाली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्टार इंडिया के साथ जीवन में मां के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए अभियान नई सोच के तहत खिलाडिय़ों ने यह पहल की है।
इस अभियान के बारे में स्टार इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर ने कहा कि पूरी दुनिया में ऐसा पहली बार होगा कि खिलाडिय़ों की जर्सी के जरिए किसी तरह के सामाजिक बदलाव का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। स्टार प्लस ने अपने अभियान नई सोच के तहत अनूठी पहल की है। हम बीसीसीआई और भारतीय टीम की इस अनूठे परिवर्तनकारी पहल से जुडऩे की सराहना करते हैं।
यह भी पढ़े :धोनी ऐसे बने नं.1, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
यह भी पढ़े :धोनी ऐसे आए छठे स्थान पर, ये हैं टॉप 10
यूटीसीए, चंडीगढ़ सीनियर लड़कों की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नॉकआउट चरण में प्रवेश किया
68वीं राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन भिवानी के भीम स्टेडियम में, सांसद धर्मवीर सिंह ने किया शानदार शुरुआत
ट्रेविस हेड ने लगाया डे-नाइट टेस्ट का सबसे तेज शतक, भारत के खिलाफ फिर साबित हुए खतरनाक
Daily Horoscope