विशाखापट्नम। तमिलनाडु ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को ही कर्नाटक को सात विकेट से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। तमिलनाडु को जीत के लिए चौथी पारी में महज 87 रन चाहिए थे जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु को दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) और बाबा इंद्रजीत (नाबाद 16) ने जीत की दहलीज पर पहुंचाया। [@ T20 में बना विश्व रिकॉर्ड, मैच में सबसे ज्यादा रन, ये हैं टॉप-10]
उसने बाबा अपराजित (18), लक्ष्मेशा सूर्यप्रकाश (9) और कौशिक गांधी (2) के रूप में अपने तीन विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के हीरो मुख्यत: तमिलनाडु के गेंदबाज रहे। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर कर्नाटक को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के निर्णय को सही ठहराते हुए कर्नाटक की पारी महज 88 रनों पर ही ढेर कर दी। तमिलनाडु के लिए इस पारी में सर्वाधिक छह विकेट अश्विन क्राइस्ट ने लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कर्नाटक के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope