कोलकाता। हाल ही में बेल्जियम ओपन खिताब जीतने वाले पहले भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बने जी. सथियन ने देश में खेलों को लेकर अव्यवस्था पर निराशा जताई है। चेन्नई के रहने वाले सथियन ने पिछले माह हुए बेल्जियम ओपन में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन ऊंची रैंक वाले खिलाडिय़ों को मात देते हुए खिताबी जीत हासिल की।
जर्मनी से फोन पर आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में सथियन ने कहा कि भारत में खेल को लेकर एक व्यवस्थित प्रणाली की बेहद कमी है। चेन्नई में मैं जर्मनी जैसी सुविधाएं चाह रहा हूं। मुझे रमन सुब्रमण्यम जैसे कोच मिले। तीन साल तक उन्होंने निजी तौर पर मुझे प्रशिक्षण दिया और अब जाकर इस साल उनकी अकादमी बनी है।
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
इंग्लैंड टीम को कुछ अलग हटकर क्रिकेट खेलना होगा : ब्रेंडन मैकुलम
दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ जीत की उम्मीद में बांग्लादेश
Daily Horoscope