लखनऊ। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, एच. एस. प्रनॉय और बी. साई. प्रणीत ने बुधवार को सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में विजयी शुरुआत की है। हाल ही में अपने बेहतरीन खेल से सभी की नजरों में आने वाले समीर वर्मा और उनके भाई सौरव ने भी जीत के साथ अपना खाता खोला है। तीसरे वरीय श्रीकांत ने हमवतन लखानी सारंग को 15-21, 21-7, 21-14 से मात दी। [@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]
श्रीकांत मैच की अपेक्षित शुरुआत नहीं कर पाए और सारंग ने सभी को चौंकाते हुए पहला गेम 21-15 से अपने नाम कर लिया। लेकिन श्रीकांत ने इसके बाद अपने विश्व स्तरीय खेल का परिचय देते हुए अगले दोनों गेम जीत मुकाबला अपने नाम कर लिया। छठे वरीय प्रनॉय ने एन. वी. एस विजेता को 21-11, 21-9 से हराते हुए दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की की। नौवीं वरीय प्रणीत को भी पहले दौर में जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने भारत के ही आदित्य जोशी को आसान मैच में 21-14, 21-9 से मात दी।
चीनी क्लब डालियान से अलग हुए बेनित्ज
सेरी-ए : बोलोग्ना को हराकर टॉप-4 में पहुंची जुवेंतस
भारत की यू-16 टीम ने दोस्ताना फुटबाल मैच में यूएई को 1-0 से हराया
Daily Horoscope