लखनऊ। देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने शनिवार को सैयद मोदी ग्रांप्री. गोल्ड टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि देश के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को उलटफेर को सामना करना पड़ा। श्रीकांत को भारत के ही बी. साई प्रणीत ने कड़े मुकाबले में हराया। टूर्नामेंट के पांच वर्गों में से कम से कम चार वर्गों में भारत को पदक मिलने की उम्मीद बनी हुई है।
इसमें भी दो वर्गों पुरुष एकल और मिश्रित युगल में भारत के पदक पक्के हो गए हैं, क्योंकि इन दोनों ही वर्गों में फाइनल में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागी भारत के ही हैं। पुरुष एकल वर्ग में साई प्रणीत के खिलाफ फाइनल में समीर वर्मा होंगे, वहीं मिश्रित युगल वर्ग में पी. सुमीत रेड्डी-अश्विनी पोनप्पा और प्रणव जेरी चोपड़ा-एन. सिक्की रेड्डी की जोडिय़ां फाइनल में आमने-सामने होंगी।
हैमस्ट्रिंग चोट के कारण फॉल्नर बीबीएल से बाहर
पूर्व टेस्ट स्पिनर चंद्रशेखर बेंगलुरु के अस्तपाल में भर्ती
ब्रिस्बेन टेस्ट : बारिश के कारण चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म
Daily Horoscope