रोहतक। चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को बड़ौदा और
बंगाल के बीच शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में पहले ही दिन
विकेटों का पतझड़ देखने को मिला और कुल 23 विकेट गिरे। टॉस हारकर बल्लेबाजी
करने उतरी बड़ौदा की पारी अशोक डिंडा (45/6) की धारदार गेंदबाजी के आगे 97
रनों पर ढेर हो गई।
डिंडा के अलावा मुकेश कुमार ने तीन और अमित कुइला ने
एक विकेट चटकाया। बंगाल के ये तीन गेंदबाज इतने सफल रहे कि किसी अन्य
गेंदबाज को आक्रमण पर लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ी। आदित्य वाघमोड़े (17)
बड़ौदा के सर्वोच्च स्कोरर रहे। लेकिन बंगाल के बल्लेबाज अपने गेंदबाजों की
मेहनत का फायदा नहीं उठा सके और बड़ौदा के गेंदबाज अतीत सेठ (36/7) ने
धारदार गेंदबाजी करते हुए बंगाल की पारी 76 रनों पर ढेर कर दी।
बंगाल के
सुदीप चटर्जी (37) ने बल्ले से सबसे बड़ी पारी खेली। सुदीप के अलावा सिर्फ
सायन मोंडल (13) ही दहाई से ऊपर जा सके। अतीत के अलावा कप्तान इरफान पठान
और बाबाशफी पठान को एक-एक विकेट मिला। पहले ही दिन बड़ौदा दूसरी पारी खेलने
उतरा और दिन का खेल खत्म होने तक उसने 63 रन पर तीन विकेट गंवा भी दिए
हैं।
केदार देवधर 34 और अक्षय ब्रह्मभट्ट सात रन बनाकर नाबाद लौटे। बड़ौदा
ने 84 रनों की बढ़त ले रखी है। मौजूदा सत्र में बंगाल का यह पांचवां और
बड़ौदा का छठा मैच है। बंगाल जहां दो जीत से 16 अंक हासिल कर नौ टीमों की
तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीं अब तक जीत से महरूम बड़ौदा सबसे
निचले पायदान पर है।
ग्रुप-ए में पंजाब, गुजरात, रेलवे की सधी शुरुआत
विराट कोहली ने ऐसे की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
नॉर्थ जोन अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसडी क्रिकेट अकादमी 5 विकेट से जीती
फ्रेंच ओपन में अल्कराज ने शापोवालोव को हरा कर चौथे दौर में प्रवेश किया
जूनियर हॉकी एशिया कपः भारत ने पाकिस्तान को फ़ाइनल में 2-1 से हराकर जीता खि़ताब
Daily Horoscope