वलसाड। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। बद्रीनाथ 16 साल से भी ज्यादा समय से क्रिकेट के मैदान पर सक्रिय हैं। बद्रीनाथ ने यह उपलब्धि रणजी मुकाबले के दौरान हासिल की। बद्रीनाथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले 47वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
हैदराबाद के कप्तान बद्रीनाथ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ चार दिवसीय मैच के पहले दिन करिअर का 32वां शतक जमाया। बद्रीनाथ के शतक और उनकी दो शतकीय साझेदारियों की बदौलत हैदराबाद ने 88 ओवर में चार विकेट पर 267 रन बना लिए। बद्रीनाथ (134) की 254 गेंदों की पारी में 20 चौके और दो छक्के शुमार रहे।
बद्रीनाथ के इस मुकाबले से पहले 141 मैच में 54.75 के औसत और 43 अर्धशतक व 31 शतकों की मदद से 9911 रन थे। 36 वर्षीय बद्रीनाथ को भारत की ओर से दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 मैच खेलने का मौका भी मिला है। उनके टेस्ट में 63, वनडे में 79 व टी20 में 43 रन हैं। बद्रीनाथ ने अंतिम बार वर्ष 2011 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
बड़ौदा-बंगाल के बीच मैच में पहले ही दिन गिरे 23 विकेट
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
यूरो 2024 क्वालीफायर्स: रोनाल्डो ने रचा इतिहास, सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
स्विस ओपन: सिंधु, प्रणय, श्रीकांत बाहर, शेट्टी-रंकीरेड्डी क्वार्टर फाइनल में
आईपीएल से पहले अश्नीर ग्रोवर ने फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप क्रिकपे लॉन्च किया
Daily Horoscope