नई दिल्ली। इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑल टाइम इलेवन (सर्वकालिक एकादश) टीम का चयन किया है। लॉड्र्स क्रिकेट ने इन दिनों पूर्व और मौजूदा क्रिकेट स्टार्स को अपनी पसंदीदा एकादश चुनने का जिम्मा दिया हुआ है और इसी के तहत यह टीम घोषित की है। ब्रॉड की टीम में पांच बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर, एक विकेटकीपर और तीन गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने इस टीम में उन खिलाडिय़ों को रखा है, जिनके साथ या विरुद्ध खेले और जिनसे वे काफी प्रभावित हैं। ब्रॉड इन दिनों चोट के कारण मैदान से दूर हैं। वे भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान घायल हो गए थे। 30 वर्षीय ब्रॉड 102 टेस्ट में 368 विकेट लेने के साथ 2691 रन बना चुके हैं। साथ ही उनके 121 वनडे में 178 और 56 टी20 मुकाबलों में 65 विकेट हैं। ब्रॉड टेस्ट में इंग्लैंड के तीसरे सफलतम गेंदबाज हैं। उनसे आगे जेम्स एंडरसन (467 विकेट) और इयान बॉथम (383 विकेट) ही हैं। [@ इस मामले में विराट कोहली पर भारी हैं युवराज सिंह, देखें...]
अब हम नजर डालेंगे बल्लेबाजी क्रम के आधार पर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की विश्व एकादश में शामिल खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर :-
एमआई एमिरेट्स' ने यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले संस्करण के लिए खिलाड़ियों की घोषणा की
शाहीन अफरीदी को एशिया कप में खेलने से पहले डच सीरीज से दिया जा सकता है आराम
टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने ड्वेन ब्रावो
Daily Horoscope