मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के लिए रविवार को टीम की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दूसरे टेस्ट में बिना किसी बदलाव के उतरेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की गई। [@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]
दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर रविवार को स्मिथ ने अंतिम एकादश की घोषणा करते हुए कहा कि हमने टीम में कई हरफनमौला खिलाडिय़ों को शामिल किया, क्योंकि गेंदबाजों पर काफी दबाव पड़ रहा था। लेकिन उन्होंने इस दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में हुए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 39 रनों से मात दी थी। हाल में ऑस्ट्रेलिया ने कई खिलाडिय़ों को एक साथ पदार्पण का मौका दिया जिनमें से कुछ का प्रदर्शन औसत ही रहा है।
नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल
हैदराबाद पहुंची पाकिस्तानी टीम, स्वागत से अभिभूत कप्तान बाबर आजम
एशियाई खेल :10 मीटर एयर पिस्टल में मेंस टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope