नई दिल्ली। स्टीवन स्मिथ ने गुरुवार को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे तीन मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन नाबाद शतक जमाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज 27 वर्षीय स्मिथ 168 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद हैं। यह स्मिथ के करिअर का 17वां सैकड़ा है और उन्होंने इसके लिए 90 पारियां खेली हैं।
[@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]
स्मिथ से कम पारियों में 17 शतक डॉन ब्रेडमैन (50), सुनील गावसकर (81) और मैथ्यू हेडन (82) ने ही पूरे किए थे। खास बात यह है कि स्मिथ ने सभी 17 शतक वर्ष 2013 के बाद जमाए हैं। स्मिथ इस मामले में नंबर वन पोजिशन पर हैं।
अब हम देखेंगे साल 2013 से अब तक टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
घर पर 3-0 से हारना बहुत मुश्किल है और इसके लिए आत्मनिरीक्षण की जरूरत है: सचिन तेंदुलकर
भारत पहली बार घर में टेस्ट सीरीज 3-0 से हारा, कप्तान रोहित शर्मा ने ली हार की ज़िम्मेदारी
मुंबई में न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत डब्लूटीसी तालिका में दूसरे स्थान पर खिसका
Daily Horoscope