कोलकाता। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी एसएसपी चौरसिया ने रियो ओलम्पिक के बाद अपने और साथी खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी के साथ भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) द्वारा किए गए व्यवहार पर निराशा जताई है। आईओए ने इन दोनों खिलाडिय़ों को ओलम्पिक के बाद 30-30 लाख रुपए देने की घोषणा की थी लेकिन अब तक चौरसिया को 5.5 लाख रुपए ही मिले हैं। चौरसिया ने कहा, मुझसे कहा गया था कि हमें ओलम्पिक के बाद 30 लाख रुपए दिए जाएंगे। [@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]
लेकिन ओलम्पिक के बाद हमसे कहा गया कि हमें यह रकम नहीं मिलेगी। इसकी जगह 15 लाख रुपए दिए जाएंगे चौरसिया ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के सत्र के आखिरी टूर्नामेंट मैक्लॉड रसेल टूर चैम्पियनशिप के दौरान यह बात कही। इस टूर्नामेंट के पहले राउंड की समाप्ति के बाद चौरसिया सातवें स्थान पर थे।
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope