लीसेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 21वें दौर में शनिवार
देर रात खेले गए मुकाबले में चेल्सी ने लीसेस्टर को 3-0 से मात दी। इस जीत
के साथ ही चेल्सी शीर्ष पर रहते हुए दूसरे स्थान पर काबिज टोटेनहम हॉटस्पर
से सात अंक आगे है। इस मैच में चेल्सी के लिए मार्कोस अलोंसो ने दो, जबकि
प्रेडो ने एक गोल किया। मुकाबले के पहले हाफ में ही चेल्सी ने गोल दागकर
लीसेस्टर पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। टीम के लिए यह गोल मार्कोस ने छठे
मिनट में किया।
पीवी सिंधु की उदयपुर में होगी शाही शादी : खेल जगत में उत्साह की नई लहर
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बधिर श्रृंखला में मुकाबला होगा
Daily Horoscope