होबार्ट। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को पारी और 80 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज हराने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह 1980 से 1990 के दशक की वेस्टइंडीज की टीम की बराबरी की जिसने ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीती थी। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार 5वीं टेस्ट हार है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को अगस्त में श्रीलंका के घर में सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद कोच डेरेन लेहमैन और कप्तान स्टीवन स्मिथ पर भी दबाव बढ़ गया है। इससे पहले एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप हो गए। पहली पारी में 85 रन पर ढेर हुए आस्ट्रेलिया ने अंतिम आठ विकेट 116 गेंद के भीतर सिर्फ 32 रन जोडकऱ गंवा दिए।
यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा
यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम
ब्रिस्बेन टेस्ट : शार्दूल-सुंदर ने दिखाया दम, आस्ट्रेलिया को 54 रनों की बढ़त
1947-48 में दत्तू फडकर और अब वॉशिंगटन सुंदर
पिच पर दरार से नहीं, काबिलियत से इन-कटर फेंकते हैं सिराज : सचिन
Daily Horoscope