नई दिल्ली। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में खेला गया सीरीज का तीसरा वनडे सात विकेट से जीता। हालांकि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 41 रन तक अपने दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को गंवा दिया था। इसके बाद विराट कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जबरदस्त पारियां खेलते हुए भारत की जीत पक्की कर दी।
धोनी काफी समय बाद चौथे नंबर (सैकंड डाउन) पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और उनका यह प्रयोग सफल रहा। धोनी ने कोहली के साथ 151 रन की साझेदारी करते हुए 91 गेंदों में छह चौकों व तीन छक्कों की मदद से 80 रन जुटाए। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी के इस फैसले की सराहना की है। गांगुली मानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम को जरूरत है कि धोनी नंबर चार पर बल्लेबाजी करे।
यह भी पढ़े :टॉप-10 में 3 भारतीय, शाकिब भी हुए शामिल
यह भी पढ़े :ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम
जम्मू-कश्मीर ने एक दशक बाद मुंबई को पांच विकेट से हराया
रोहित आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान चुने गए जबकि पांड्या, बुमराह, अर्शदीप टीम में शामिल
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू, गर्मजोशी से स्वागत
Daily Horoscope