सिडनी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन अपने देश के साल के सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी चुने गए हैं। भारत में पिछले साल मार्च-अप्रेल में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद 35 वर्षीय वाटसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आठ जनवरी 2016 से सात जनवरी 2017 के बीच खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुरस्कारों के लिए खिलाडिय़ों का चयन किया है।
इस दौरान वाटसन ने सिर्फ जनवरी से अप्रेल तक ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट खेला था। सीए के बयान के अनुसार इस दौरान वाटसन ने नौ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए थे। इन मैचों में उनका औसत सात रन प्रति ओवर था। साथ ही वाटसन ने 49.6 के औसत व 150 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 298 रन जुटाए। वाटसन ने कहा, यह ऐसा लगता है कि जैसे अभी से काफी पहले की बात हो।
बीसीसीआई अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट के लिए चंडीगढ़ की टीम घोषित, पारुषि करेगी अगुवाई
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
Daily Horoscope