नई दिल्ली। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने रविवार को ढाका में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में एक विशेष उपलब्धि हासिल की। रहमत शाह का विकेट लेते ही शाकिब बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वर्ष 2006 में डेब्यू करने वाले 29 वर्षीय खब्बू स्पिनर शाकिब के अब 158 वनडे में 208 विकेट हो गए हैं।
उनका औसत 27.75 व इकोनोमी रेट 4.29 है। शाकिब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47/5 विकेट है, जबकि उन्होंने छह बार मैच में चार या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। शाकिब इसके साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें नंबर के बाएं हाथ के गेंदबाज भी बन गए हैं।
आईए अब हम देखें वनडे में बाएं हाथ के सफलतम 10 और गेंदबाज, जिनमें तीन भारतीयों का नाम भी है शुमार :-
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope