मोहाली। विराट कोहली पिछले काफी समय से टीम इंडिया के आधार स्तंभ बने हुए हैं। वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में जमकर रन बरसा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में भी कोहली की कप्तानी और बल्लेबाजी के चर्चे हैं। हालांकि कोहली के करिअर के दौरान एक समय ऐसा था, जब उन्हें टीम से हटाने की तैयारी कर ली गई थी। दरअसल, आज सोमवार को पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस बात का खुलासा किया।
बतौर कमेंटेटर यहां मौजूद सहवाग ने मोहाली टेस्ट में लंच ब्रेक के दौरान सहवाग ने बताया कि उन्होंने और महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली को टीम से बाहर होने से बचाया था और उनके टेस्ट करिअर को सही दिशा देने में ले जाने में अहम भूमिका अदा की। सहवाग ने बताया कि वर्ष 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में चयनकर्ता कोहली की जगह रोहित शर्मा को मौका देना चाहते थे।
इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
61 कैवेलरी ने जीता महाराजा रणजीत सिंह नेशनल पोलो टूर्नामेंट, नेवी को 4-1 से हराया
चंडीगढ़ शिल्प मेले में दिख रही टेंपल ज्वेलरी और कोसा सिल्क साड़ियों की मांग
Daily Horoscope