ब्रिस्बेन। भारत की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शनिवार को ब्रिस्बेन ओपन में महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। सानिया ने अमेरिका की अपनी जोड़ीदार बेथानी माटेक सैंड्स के साथ फाइनल मुकाबले में एकातेरिना मकारोवा और एलीना वेस्निना की रूसी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से आसन मात देकर सत्र का पहला खिताब अपने नाम किया। [@ वर्ष 2017 में विराट कोहली का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, देखें टॉप-10]
सानिया को हालांकि इस खिताबी जीत का रैंकिंग में फायदा नहीं मिला और बीते 91 सप्ताह से शीर्ष पर चल रहीं सानिया दूसरे नंबर पर खिसक गईं। शीर्ष स्थान पर उनकी जोड़ीदार माटेक सैंड्स ने कब्जा जमाया है। डब्ल्यूटीए के ट्विटर हैंडल पर मैच के बाद सानिया का बयान शेयर किया गया है, जिसमें सानिया ने कहा, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे मैं मिस वल्र्ड नंबर-1 का ताज किसी और को सौंप रही हूं। सानिया पिछले वर्ष भी यह खिताब जीतने में सफल रही थीं।
IPl-14 : सैमसन ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक, पर टीम को जीत नहीं दिला सके
कार्तिक द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल
गोल्फ : मास्टर्स जीतने वाले पहले जापानी बने मात्सुयामा
Daily Horoscope