नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक में महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था। इसके बाद से ही भारत में बैडमिंटन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और सायना कई युवाओं की रोल मॉडल हैं। हालांकि सायना ने तीन दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर अपने नए चाइनीज फोन हॉनर-8 के साथ एक फोटो पोस्ट कर मुसीबत मोल ले ली। इसके बाद से सायना के कई फॉलोअर्स ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठा दिए।
सायना ने फोटो अपलोड कर लिखा कि मेरा नया हॉनर-8 फोन, यह फोन और इसका कलर मुझे काफी पसंद है। इस पर सायना को फॉलो करने वाले एक यूजर ने लिखा कि आप भारत का गर्व हैं, चाइनीज प्रोडक्ट प्रमोट करना बंद करो। आपके लिए मेरा बहुत सम्मान है और हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। एक ने लिखा कि मैं आप का फैन हूं लेकिन अगर आप कहेंगी कि चाइनीज प्रोडक्ट खरीदो, तो मैं नहीं खरीदूंगा।
इन गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं अश्विन, ये हैं टॉप-10
दौसा पुलिस लीग (DPL) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट : रोमांचक मुकाबलों का दौर
हॉकी इंडिया लीग में उठेगा 'हैदराबाद का तूफान'
क्या है रिंकू सिंह के 'गॉड्स प्लान' टैटू के पीछे की कहानी?
Daily Horoscope