मास्को। विश्व वरीयता में तीसरे स्थान पर रह चुकीं रूस की महिला टेनिस
खिलाड़ी नाडिया पेत्रोवा ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा कर दी। पेत्रोवा
मार्च 2014 से ही चोट के चलते कोर्ट से दूर थीं। समाचार एजेंसी एफे के
मुताबिक, 19 साल के लंबे करियर में पेत्रोवा ने 14 एकल खिताब, 24 युगल
खिताब अपने नाम किए और महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग में मई
2006 में वह तीसरे स्थान पर पहुंचीं। [@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]
डब्ल्यूटीए की आधिकारिक
वेबसाइट पर पेत्रोवा के हवाले से लिखा गया है कि वह अपनी जिंदगी में कुछ और
करना चाहती हैं और आगे बढऩा चाहती हैं क्योंकि वह चोट से पूरी तरह से ठीक
नहीं हो पाई हैं। रूस की खिलाड़ी का करियर चोटों और 2013 में मां की मौत के
बाद से ही बेपटरी रहा।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope