• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रोहित ने शनाका के खिलाफ नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट अपील को वापस लिया

Rohit withdraws run out appeal against Shanaka at non-strikers end - Sports News in Hindi

गुवाहाटी | भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक संभावित विवादास्पद स्थिति को टालते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के आखिरी ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के खिलाफ नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रनआउट की अपील को वापस ले लिया। मैच में तब तीन गेंदें बचीं थीं और शतक से दो रन दूर शनाका अपनी क्रीज से काफी बाहर नजर आए थे।

श्रीलंका को जीतने के लिए तीन गेंदों पर 83 रनों की जरूरत थी और मोहम्मद शमी भारत के लिए आखिरी ओवर डाल रहे थे। नंबर 10 के बल्लेबाज कसुन रजिता को स्ट्राइक पर पाकर शमी ने बिना गेंद डाले नॉन-स्ट्राइकर छोर पर गिल्लियां बिखेर दी थी और अंपायर नितिन मेनन ने तीसरे अंपायर को इशारा करके इस अपील की जांच करानी चाही थी।

मैच के बाद 'स्टार स्पोर्ट्स' से बात करते हुए रोहित ने कहा, "मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने ऐसा किया है। जब वह अपील करने गए..वह (शनाका) 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। हम उन्हें यह शतक पूरा करने का मौका देना चाहते थे। हम उन्हें गेंदबाजी के द्वारा आउट करना चाहते थे। इस बारे में हमने कोई योजना नहीं बनाई थी। लेकिन वह बहुत बढ़िया खेले।"

अगर रोहित अपील को वापस नहीं लेते तो शनाका को आउट दिया जाता। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया और मैच की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर एक विशाल छक्के के साथ अपने करियर का सर्वाधिक 108 नाबाद का स्कोर भी पूरा किया। हालांकि उन्होंने यह रन केवल 88 गेंदों पर बनाए, लेकिन भारत ने मैच 67 रनों से अपने नाम किया।

भारत के लिए विराट कोहली ने अपने वनडे करियर की 45वीं शतकीय पारी खेली। 87 गेंदों पर 113 की उनकी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। टी20 सीरीज को 2-1 से करने के बाद मेजबान टीम अब तीन मैचों के वनडे सीरीज में भी 1-0 से आगे हैं। दूसरा मुकाबला कोलकाता में 12 जनवरी को खेला जाएगा।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rohit withdraws run out appeal against Shanaka at non-strikers end
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rohit sharma, sri lanka vs india, dasun shanaka, mohammed shami, kasun rajita, nitin menon, virat kohli, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved