मेड्रिड। रियल मेड्रिड की नजर गुरुवार से जापान में शुरू हो रहे क्लब विश्व कप खिताब को दूसरी बार अपने नाम करने पर है। वेल्स की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के फॉरवर्ड गैरेथ बेल की अनुपस्थिति के बावजूद स्पेनिश क्लब इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। वर्तमान में कोच जिनेदिन जिदान की यह टीम ला लीगा सूची में 34 अंकों के साथ शीर्ष पर है। मिलान में चैम्पियंस लीग में एटलेटिको मेड्रिड को हराकर खिताब अपने नाम करने वाले रियल क्लब ने बाद में सेविला को मात देकर यूरोपियन सुपर कप भी जीता।
रियल क्लब इस साल क्लब विश्व कप टूर्नामेंट के रूप में अपना तीसरा खिताब जीतना चाहता है। वर्ष 2014 में रियल मेड्रिड ने क्लब विश्व कप का खिताब जीता था। इसके बाद 2015 में बार्सिलोना ने इस खिताब को अपने नाम किया था। इस सप्ताह गुरुवार को पहला मुकाबला योकोहामा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में काशिमा एंटलर्स और ऑकलैंड सिटी के बीच खेला जाएगा।
बेलारूस फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बर्खास्त
# सर्वश्रेष्ठ खिलाडी की दौड में बचे ये 3 दिग्गज
भारत के पूर्व फुटबॉलर परिमल डे का 81 साल की उम्र में निधन
चीनी रेफरी फीफा क्लब विश्व कप के उद्घाटन मैच में करेंगे अंपायरिंग
भारत के पूर्व फुटबॉलर परिमल डे का 81 साल की उम्र में निधन
Daily Horoscope