पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज में उनके लिए सबसे अधिक जरूरी है कप्तान विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी और संपर्क के विभिन्न तरीकों की समझ बनाए रखना। उल्लेखनीय है कि दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी पद से हटने के बाद कोहली को एकदिवसीय और टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। [@ वर्ष 2016 के इन 10 T20 मुकाबलों में होती रहीं सांसें ऊपर-नीचे]
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार भारत की इग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 15 जनवरी से शुरू हो रही है। इसका पहला मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। वर्ष 2010 में करिअर की शुरुआत करने वाले अश्विन ने क्रिकेट के सीमित प्रारूपों के अधिकतर मैच धोनी की कप्तानी में खेले। हालांकि, पिछले दो साल में वे कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।
बैंगलोर और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर : रवि शास्त्री
अगर राहुल लंबे समय के बजाय तेज बल्लेबाजी करेंगे, तो अच्छा होगा : मांजरेकर
आईओए के अध्यक्ष पद से हटाए जाने संबंधी रिपोर्टो को बत्रा ने किया खारिज
Daily Horoscope