नई दिल्ली। दाएं हाथ के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। अश्विन गेंद और बल्ले दोनों के साथ विपक्षी टीमों के लिए आफत बने हुए हैं। अश्विन अभी इंग्लैंड के खिलाफ खेलने में व्यस्त हैं। अश्विन ने मोहाली में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट में 113 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। इस दौरान अश्विन ने भारतीय धरती पर 1000 रन भी पूरे कर लिए।
अश्विन घर में 1000 रन बनाने के साथ 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 23वें और भारत के 5वें हरफनमौला खिलाड़ी हैं। अश्विन ने भारत में 25वें टेस्ट में 39.15 के औसत से 1018 रन हो गए हैं, जिनमें 124 रन के टॉप स्कोर के साथ दो शतक शुमार हैं। साथ ही अश्विन के खाते में 21.26 के औसत से 165 विकेट हैं। अश्विन ने 17 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 59/7 विकेट है।
अब हम देखेंगे घरेलू धरती पर टेस्ट क्रिकेट के 10 सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी, जिसमें रनों को विकेटों पर प्राथमिकता दी गई है :-
इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10
एशियन गेम्स 2023 : घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता गोल्ड
मध्य प्रदेश के किसान की बेटी नेहा ठाकुर ने नौकायन में रजत पदक जीता
तलवारबाजी में क्वार्टर फाइनल की हार के साथ भवानी देवी का सफर खत्म
Daily Horoscope