नई दिल्ली। करीब पांच साल पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया की जान बन चुके हैं। शुरुआत में गेंद के साथ बल्लेबाजों पर शिकंजा कसने वाले अश्विन पिछले कुछ समय से बल्ले से भी चमक बिखेर रहे हैं। वे हर लिहाज से उपयोगी बने हुए हैं और लगता है कि अश्विन के रूप में भारतीय टीम को काफी समय बाद एक अच्छा ऑलराउंडर मिल गया है।
वैसे आज हम जिस रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं उसका संबंध गेंदबाजी से है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट के पांचवें सफलतम दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं। अश्विन ने अब तक 42 टेस्ट में 24.75 के औसत व 2.92 के इकोनोमी रेट से 235 विकेट चटकाए हैं। वे 22 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59/7 विकेट है।
अब हम देखेंगे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9 और दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर्स का प्रदर्शन :-
# विराट कोहली को बाहर होने से बचाया था इन दोनों ने
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
Daily Horoscope