नई दिल्ली। भारतीय पिचों पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जलवा बरकरार है। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई भी जबदस्त गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट झटक भारत को पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अश्विन ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट चटकाए। अश्विन के इस साल टेस्ट में आठ बार पारी में पांच या इससे ज्यादा शिकार हो चुके हैं।
इस मामले में दो गेंदबाज ही उन पर बढ़त बनाए हुए हैं। 30 वर्षीय अश्विन के इस साल 11 टेस्ट में 21.32 के औसत व 2.93 के इकोनोमी रेट के साथ 71 विकेट हो गए हैं। इस दौरान अश्विन का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59/7 विकेट और मैच में 140/13 विकेट है। वैसे अश्विन के ओवरऑल 43 टेस्ट में 247 विकेट हो गए हैं।
अब हम देखेंगे एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट में सर्वाधिक दफा पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के 9 और प्रदर्शन :-
-> इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
Daily Horoscope