नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारत ने 4-0 से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान रहा। भारत की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, खब्बू स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने क्रमश: मोहाली, मुंबई और चेन्नई टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की, जबकि अंग्रेज टीम ऐसा करने में सफल नहीं हो सकी। [@ वर्ष 2016 : T20 में गेंदबाजों में बुमराह ने मारी बाजी, ये हैं टॉप 10]
इस बारे में भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी ज्यादा अभ्यास कराया जाता है, जिसकी बदौलत वे टीम के लिए अच्छा योगदान देने में कामयाब हो रहे हैं। कोहली के नेतृत्व में भारत ने ज्यादातर समय पांच गेंदबाजों को खिलाने की रणनीति अपनाई है। ऐसे में पुछल्ले बल्लेबाजों ने दबाव उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे कई नतीजे भारत के पक्ष में रहे।
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope