नई दिल्ली। राजकोट में ड्रा खेलने के बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए विशाखापट्टनम में इंग्लैंड को 246 रन से हरा जोरदार वापसी की। इसके साथ ही टीम इंडिया को पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई। विराट कोहली की अगुवाई में खेल रही भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में अपनी श्रेष्ठता साबित की।
काफी समय से गेंदबाजी मोर्चे पर अगुवाई कर रहे अश्विन इस बार भी पीछे नहीं रहे। अश्विन ने टेस्ट की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। अश्विन अब भारत की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
30 वर्षीय अश्विन को 13 बार चौथी पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उनके 16.65 के औसत व 2.57 के इकोनोमी रेट से 46 विकेट हो गए हैं। उन्होंने पांच बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59/7 विकेट है।
अब हम नजर डालेंगे टेस्ट की चौथी पारी में सबसे सफल 9 और भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-
पुजारा को इसलिए करना पडा शतक के लिए इंतजार
चंडीगढ़ को मिली इंडियन पोलो ऐसोसियेशेयन के दो ओफिश्यिल सीजन की मेजबानी
आईओसी ने पीटी उषा और कार्यकारी समिति विवाद के कारण भारतीय ओलंपिक संस्था को मिलने वाली धनराशि रोक दी
जीत का श्रेय ब्रूक-रूट की ऐतिहासिक साझेदारी को जाता है - ओली पोप
Daily Horoscope