नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हुए पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का जादू नहीं चला और मुकाबला ड्रा हो गया। पिछले काफी समय टीम इंडिया को जिताने में खास भूमिका निभाने वाले अश्विन ने टेस्ट में 69.3 ओवर में सात मेडन डालते हुए 230 रन देकर सिर्फ तीन विकेट लिए।
अश्विन का पहली पारी में विश्लेषण 46-3-167-2 और दूसरी पारी में 23.3-4-63-1 रहा। भारतीय धरती पर किसी टेस्ट में भारत की ओर से यह 10वीं सबसे खराब गेंदबाजी है। ओवरऑल देखें तो भारत में सबसे ज्यादा धुनाई ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर जेसन क्रेजा की हुई थी। क्रेजा ने 6 नवंबर 2008 से नागपुर में शुरू हुए टेस्ट में 74.5 ओवर में 358 रन ठुकवाए थे। हालांकि वे 12 विकेट लेने में सफल रहे थे।
आईए अब देखें भारत में किसी टेस्ट में भारतीयों गेंदबाजों के 9 और सबसे बुरे प्रदर्शन :-
यह भी पढ़े :इस मामले में तीसरे नंबर पर आए विजय-पुजारा
यह भी पढ़े :एंडरसन की नजर नं.1 पोजिशन पर, ये हैं टॉप-10
एशिया कप और जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए भारत में पाकिस्तान के आने की संभावना कम
विंबलडन 2025 - टेलर फ्रिट्ज को हराकर फाइनल में पहुंचे कार्लोस अल्काराज
लॉर्ड्स टेस्ट - दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने तीन विकेट खोकर बनाए 145 रन
Daily Horoscope