नागपुर। राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके एस. बद्रीनाथ के नेतृत्व में हैदराबाद की टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में रविवार को गोवा को नौ विकेट से मात दे दी। हैदराबाद के गेंदबाजों ने मैच के अंतिम एवं चौथे दिन पहले गोवा की दूसरी पारी 258 रनों पर समेट दी और उसके बाद चौथी पारी में मिले 35 रनों के बेहद आसान लक्ष्य को एकमात्र विकेट खोकर पांच ओवरों में हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने उतरी गोवा की पहली पारी हैदराबाद ने मात्र 164 रनों पर समेट दी थी। गोवा के लिए पहली पारी में सौरभ बांदेकर (59) और स्नेहल कौथांकर (38) ने अहम पारियां खेलीं थीं, जबकि हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए थे।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope