लेकिन, इसके बाद विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की
साझेदारी कर टीम को बैकफुट पर जाने से बचाया। 206 गेंदों में 17 चौकों की
मदद से अपना नौवां शतक लगाने वाले पुजारा दिन के तीसरे सत्र में बेन
स्टोक्स का शिकार बने।
दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले विजय को आदिल राशिद ने आउट किया।
विजय ने 301 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाए। विजय की जगह नाइटवॉच
मैन की भूमिका में आए अमित मिश्रा अगले ही ओवर में मोइन अली का शिकार बने।
मिश्रा अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की
घोषणा कर दी गई।
यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
यह भी पढ़े : स्टुअर्ट ब्रॉड खेल रहे 100वां टेस्ट, ये 9 हैं कतार में
आईपीएल 2023 - सीएसके और जीटी के बीच फाइनल बारिश में धुला, आज होगा मैच
शुभमन गिल में विश्व स्तरीय खिलाड़ी होने के सभी गुण हैं - विक्रम सोलंकी
पोंटिंग ने रोहित शर्मा को अपनी सर्वश्रेष्ठ संयुक्त ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट एकादश का कप्तान चुना
Daily Horoscope