नई दिल्ली। भारत ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 4-0 से रौंद दिया था। हालांकि टीम इंडिया ने राजकोट में पहला टेस्ट ड्रा खेला, लेकिन इसके बाद उसने विशाखापट्टनम, मोहाली, मुंबई व चेन्नई में तगड़ा खेल दिखाते हुए आसानी से बाजी मार ली। भारत को सफलता दिलाने में दो नए खिलाडिय़ों करुण नायर व जयंत यादव ने भी अहम भूमिका निभाई। [@ वर्ष 2016 : T20 में नं.1 बल्लेबाज रहे कोहली, टॉप-10 में एक और भारतीय]
इन दोनों को तराशने में टीम इंडिया की दीवार के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का खास योगदान रहा है। द्रविड़ फिलहाल इंडिया ए और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच हैं और ये दोनों खिलाड़ी इस मंच पर खेल चुके हैं। नायर ने चेन्नई में तिहरा शतक ठोका था, जबकि जयंत ने भी सीरीज में एक शतक जमाने के साथ गेंदबाजी में भी बढिय़ा प्रदर्शन दिखाया था।
महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारतीय बोर्ड एकादश को दी मात
इमरान खान के पोस्टर हटाए जाने पर PCB ने जताई निराशा, कहा...
PSL : शेन वाटसन की तूफानी पारी से जीता क्वेटा ग्लेडिएटर्स
Daily Horoscope