हांगकांग। भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने रविवार को हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के फाइनल में मिली हार के बावजूद अपने प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह दिन उनका नहीं था। सिंधु को फाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों 15-21, 17-21 से हार मिली। मैच के बाद सिंधु ने कहा कि कुल मिलाकर यह एक अच्छा मैच था। आज का दिन यिंग का था।
मैंने अच्छा खेला, लेकिन नेट पर यिंग का खेल कहीं बेहतर था। उन्होंने एक भी गलती नहीं की। हमारे बीच अच्छी और लंबी रैलियां हुईं। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। इसी साल रियो ओलम्पिक में रजत पदक विजेता सिंधु ने कहा कि यहां से वापस जाकर मैं और कठिन मेहनत करूंगी। थोड़ा निराश हूं, लेकिन कुल मिलाकर सब अच्छा रहा। मैं यिंग को जीत की बधाई देती हूं।
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
Daily Horoscope