पुणे। बेंगलुरू बुल्स ने प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के एक मुकाबले में सोमवार को यहां यूपी योद्धा को 37-27 से करारी शिकस्त दी। बेंगलुरू इस सीजन अपने सभी घरेलू मुकाबले पुणे में खेल रही है। यूपी के खिलाफ बेंगलुरू की इस सीजन यह तीसरी जीत है। जोन-बी की तालिका में बेंगलुरू शीर्ष पर काबिज है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेंगलुरू के लिए रेडर शेरावत ने 10 अंक और डिफेंडर महेंदर सिंह ने पांच अंक अपने नाम किए। शेरावत ने कुल 15 रेड लगाई थी। दूसरी ओर, यूपी के लिए इस मुकाबले में रेड के जरिए सबसे अधिक अंक श्रीकांत जाधव (12) ने हासिल किए जबकि नीतेश कुमार ने टैकल से चार अंक प्राप्त किए।
मेजबान टीम ने मैच की शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया। बेंगलुरू की टीम पहले हाफ की समाप्ति पर 18-12 से आगे रही। पूरे मैच में कभी-भी यूपी की टीम बढ़त बनााने में कामयाब नहीं हो पाई। यूपी तालिका में आखिरी स्थान पर काबिज है।
थलाइवाज ने टाइटंस को 31-25 से हराया
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
रणजी ट्रॉफी 2024-25 - क्या एक बार फिर बिहार की दो-दो टीमें नज़र आएंगी ?
Daily Horoscope